उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालOpen gym in Srinagar Garhwal

श्रीनगर गढ़वाल के लिए गुड न्यूज, तैयार है ये ओपन जिम..रखिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान

श्रीनगर में गंगा दर्शन जिम पार्क का उद्घाटन कर दिया गया है। युवा यहां आकर फ्री में ओपन जिम का लाभ उठा सकते हैं।

Srinagar Garhwal Open Gym: Open gym in Srinagar Garhwal
Image: Open gym in Srinagar Garhwal (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल नगर पालिका द्वारा गंगा दर्शन नामक स्थान पर एक पार्क को योग एवं जिम करने के लिए तैयार किया गया है। पार्क में जिम के लिए लगाई मशीनों का लाभ अब युवाओं को फ्री में मिल सकता हैं। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने बताया कि जो युवा फ़ौज में जाने के लिये अपने को तैयार करते हैं, उन युवाओं को जिम का पूरा लाभ मिलेगा और पार्क में आने वाले वुजूर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को पार्क में बैठ कर योग करने का स्थान भी बनाया गया है। बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोग के लिये पार्क का पूरा लाभ अब श्रीनगर निवासी ले पाएंगे। जोकि तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि किस प्रकार लोग अलग अलग लगी मशीनों में वर्जिश करते नजर आ रहे हैं। नगर पालिका के एक वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में गंगा दर्शन स्थली पर ओपन जिम का उद्घाटन किया गया। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: होटल के कमरे में मिली नर्स की लाश, नींद के इंजेक्शन और सीरिंज भी बरामद
गंगा दर्शन पार्क का पौराणिक महत्व भी है। यहां से आपको अलकनंदा नदी के विशाल रूप के दर्शन हो जाते हैं। यहाँ पर बुजुर्गों बच्चों के लिए भी जिम बनाया गया है। खास कर सेना में जाने वाले युवाओं के लिए यहाँ पर बड़ी तैयारी की गई है।

ये भी पढ़ें:


यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भव्य दिखेगा देहरादून रेलवे स्टेशन, कायाकल्प के लिए आगे आई 22 कंपनियां
यहां पर लोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी जिम कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर योगा वाटिका बनाई गई है।