देहरादून: बदलते वक्त के साथ जालसाज भी हाइटेक हो गए हैं। ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। कुछ लोग अपनी लापरवाही से गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने बिना कोई गलती किए, अपने लाखों गंवा दिए। देहरादून की रहने वाली एक महिला प्रोफेसर के साथ भी यही हुआ। किसी ने क्लोन चेक बनाकर उनके बैंक अकाउंट से 4 लाख रुपये उड़ा लिए। मेहनत की कमाई पर कोई ऐसे सेंध लगा देगा, ये पीड़ित ने सपने में भी नहीं सोचा था। अब वो मदद के लिए पुलिस थाने के चक्कर काट रही हैं। चलिए पूरा मामला भी बताते हैं। पीड़ित मंजू ग्रोवर डीएवी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। वो कर्जन रोड में परिवार के साथ रहती हैं
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - गढ़वाल की कनुप्रिया रावत को बधाई..भारत की इकलौती छात्रा, जो पोलैंड में करेंगी रिसर्च
पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि किसी ने उनके नाम से एक क्लोन चेक बनाकर अकाउंट से चार लाख रुपये उड़ा लिए। ये रकम क्लोन चेक के जरिए किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर की गई। फिलहाल बैंक के सहयोग से ट्रांजेक्शन की रकम फ्रीज कर दी गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला प्रोफेसर ने बताया कि शुक्रवार को उनके पास बैंक से मैसेज आया। जिसमें अकाउंट से 4 लाख रुपये डेबिट होने की जानकारी दी गई थी। मैसेज देख पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई। वो जानकारी लेने के लिए तुरंत बैंक पहुंचीं, लेकिन तब तक बैंक बंद हो चुका था। कोई उपाय ना देख महिला ने इस मामले में तुरंत पुलिस को सूचना दी। शनिवार को बैंक से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - गढ़वाल रियासत की गौरवशाली परंपरा, जिसे पंवार वंश ने शुरू किया था..आज भी निभाई जाती है
जांच के दौरान पता चला है कि महिला प्रोफेसर के नाम से फर्जी क्लोन चेक बना कर बैंक में जमा किया गया है। उसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने का प्रयास भी किया गया। इस तरह जाली चेक के जरिए 4 लाख की ठगी को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने बैंक की मदद से ट्रांजेक्शन की रकम फ्रीज करा दी है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि डीएवी कॉलेज की महिला प्रोफेसर के साथ जाली चेक के जरिए 4 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। जांच जारी है, जल्द ही धोखाधड़ी करने वाले को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।