उत्तराखंड नैनीतालTwo baba Kidnapped child in Ratoda village of Nainital

पहाड़ के रतौड़ा गांव में दो बाबाओं ने किया बच्चे का अपहरण..आप भी अपने बच्चे का ध्यान रखें

नैनीताल के बेतालघाट के गांव में बीते शुक्रवार को परिजनों की अनुपस्थिति में आधी रात को घर से बाहर शौच के लिए गए 12 वर्ष के बच्चे को दो बाबाओं ने अगवा कर लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा-

Nainital Ratoda village: Two baba Kidnapped child in Ratoda village of Nainital
Image: Two baba Kidnapped child in Ratoda village of Nainital (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। नैनीताल के बेतालघाट के रतौड़ा गांव में बीते शुक्रवार की रात को तकरीबन 2:30 बजे दो बाबाओं ने एक 12 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया। उन्होंने तब बच्चे को किडनैप किया जब बच्चे के परिजन गांव में जागर के लिए जा रखे थे और परिजनों की गैरमौजूदगी में बच्चा शौच के लिए रात में ढाई बजे बाहर निकला था। मौका देखकर दोनों बाबाओं ने बच्चे को अगवा कर लिया। दोनों बाबा बच्चे को शनिवार की सुबह हरियाणा ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि इससे पहले ही राजस्व पुलिस ने दोनों को धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सही-सलामत उसके परिजनों तक वापस पहुंचाया। वहीं पुलिस ने दोनों बाबाओं के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया है..आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: प्रेम संबंध में बाधा बन रहे थे प्रेमिका के बच्चे..प्रेमी ने दोनों को नहर में फेंका
चलिए अब आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। मामला नैनीताल जिले के बेतालघाट के रतौड़ा गांव का बताया जा रहा है, जहां बीते शुक्रवार की देर रात तकरीबन 2:30 बजे शंकर सिंह मेहरा के घर से 100 मीटर दूर जागर लगा हुआ था जिस कारण वे सब लोग अन्य ग्रामीणों के साथ गए हुए थे। वहीं शंकर मेहरा का 12 वर्षीय बेटा हिमांशु और 8 वर्षीय बेटा घर पर ही सो रहे थे। देर रात तकरीबन 2:30 बजे हिमांशु अपने घर से शौच के लिए बाहर निकला और तभी हिमांशु को दो बाबा पूर्ण गिरी और पूरन भारद्वाज ने अगवा कर लिया और वे बाबा बच्चे को नदी पार कर के हल्सौ गांव के एक मंदिर में ले गए। उन्होंने रास्ते में ही बच्चे के कपड़े उतरवाकर उसको भगवा वस्त्र पहना दिए। वहीं इसी बीच घर पहुंचे परिजनों ने जब हिमांशु को वहां पर नहीं देखा तो अफरा-तफरी मच गई..आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - 20 महीने की धनिष्ठा को नमन..जाते जाते बचाई 5 लोगों की जिंदगी
उन्होंने सभी ग्रामीणों के साथ मिलकर हिमांशु की खोजबीन शुरू की मगर हिमांशु का कहीं अता-पता नहीं लगा। बिना देरी किए परिजनों ने तुरंत ही इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने भी बच्चे की खोजबीन की मगर काफी देर के बाद भी बच्चा नहीं मिला। काफी मशक्कत के बाद परिजनों, ग्रामीणों एवं राजस्व पुलिस ने बच्चे को मंदिर से सकुशल बरामद किया और साथ ही दोनों बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे दोनों बच्चे को हरियाणा ले जाने की ताक में थे, मगर इससे पहले ही राजस्व पुलिस ने अपनी चतुराई से दोनों बाबाओं को धर दबोचा और अपनी गिरफ्त में ले लिया। हिमांशु के सकुशल वापस मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।