उत्तराखंड पिथौरागढ़Poverty Index of different districts of Uttarakhand

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा अमीर हैं इन 7 जिलों के लोग, नीति आयोग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अमीरी और बेहतर जिंदगी के लिहाज से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली और टिहरी जिले टॉप पर हैं। इसका खुलासा नीति आयोग की रिपोर्ट में हुआ है-

Uttarakhand Poverty Index: Poverty Index of different districts of Uttarakhand
Image: Poverty Index of different districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: अपने जीवन में सुख-समृद्धि भला कौन नहीं चाहता। हर कोई ऐसी जगह रहना चाहता है, जहां उसे रोजगार से लेकर बेहतर जीवन यापन करने के तमाम अवसर मिलें। बात करें उत्तराखंड के ऐसे जिलों की तो अमीरी और बेहतर जिंदगी के लिहाज से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली और टिहरी जिले टॉप पर हैं। इसका खुलासा नीति आयोग की रिपोर्ट में हुआ है। इन जिलों में जनसंख्या और गरीबी सूचकांक पर नजर डालें तो टिहरी जिले में 618931 की आबादी पर 120691 लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। इसी तरह चमोली में 391605 जनसंख्या पर 65789, पिथौरागढ़ में 483439 जनसंख्या पर 67488, रुद्रप्रयाग में 242285 जनसंख्या पर 33701, नैनीताल में 954605 जनसंख्या पर 128012, पौड़ी में 687271 जनसंख्या पर 81991 और देहरादून में 1696694 जनसंख्या पर 81991 गरीबी सूचकांक है। मजबूत आर्थिक स्थिति के मामले में ये जिले दूसरे जिलों से बेहतर स्थिति में हैं, हालांकि राज्य की करीब 17.87 लाख की आबादी अब भी गरीबी में जी रही है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के हजारों गेस्ट टीचर्स के लिए आई खुशखबरी, CM धामी का बड़ा ऐलान
उत्तराखंड के 6 जिले ऐसे हैं, जिनका गरीबी सूचकांक 20 फीसदी से भी अधिक है। यानि इन छह जिलों का गरीबी सूचकांक राज्य के औसत सूचकांक से भी ज्यादा है। अब प्रदेश के सबसे गरीब जिलों के बारे में बात करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश का सबसे गरीब जिला अल्मोड़ा है। यहां 25.65 फीसदी आबादी गरीब पाई गई है। सबसे गरीब जिलों की लिस्ट में कुमाऊं के चार और गढ़वाल के दो जिले शामिल हैं। कुमाऊं के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर और गढ़वाल के हरिद्वार, उत्तरकाशी जिले की 20 फीसदी आबादी गरीब है। देश में सबसे गरीब राज्यों की बात करें तो बिहार (51.91 फीसदी) पहले और झारखंड (42.16 फीसदी) दूसरे पायदान पर हैं। इस फेहरिस्त में उत्तराखंड 15वें स्थान पर आया है। इस तरह दूसरे राज्यों से तुलना करें तो उत्तराखंड में लोगों की आर्थिक स्थिति अन्य राज्यों में रहने वालों के मुकाबले काफी बेहतर है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब आसानी से मिलेगी कन्फर्म बर्थ..रेलवे का शानदार काम
उत्तराखंड के जिलों में गरीबी सूचकांक
टिहरी की जनसंख्या 618931 है और यहां 120691 लोग गरीब हैं
चमोली की जनसंख्या 391605 है और यहां 65789 लोग गरीब हैं
पिथौरागढ़ की जनसंख्या 483439 है और यहां 67488 लोग गरीब हैं
रुद्रप्रयाग की जनसंख्या 242285 है और यहां 33701 लोग गरीब हैं
नैनीताल की जनसंख्या 954605 है और यहां 128012 सोग गरीब हैं
पौड़ी की जनसंख्या 687271 है और यहां 81991 लोग गरीब हैं
देहरादून की जनसंख्या 1696694 है और यहां 81991 लोग गरीब हैं
अल्मोड़ा की जनसंख्या 622506 है और यहां 159672 लोग गरीब हैं
हरिद्वार की जनसंख्या 1890422 है और यहां 468068 लोग गरीब हैं
उत्तरकाशी की जनसंख्या 330086 है और यहां 80144 लोग गरीब हैं
ऊधमसिंहनगर की जनसंख्या 1648902 है और यहां 382545 लोग गरीब हैं
चंपावत की जनसंख्या 259648 है और यहां 58187 लोग गरीब हैं
बागेश्वर की जनसंख्या 259898 है और यहां 51953 लोग गरीब हैं