उत्तराखंड रामनगरRanger car stuck in the kosi river

उत्तराखंड: नदी के उफान में फंसी रेंजर की गाड़ी, वनकर्मियों ने भागकर बचाई जान

वनकर्मियों की टीम नदी में अवैध खनन रोकने के लिए गश्त पर गई हुई थी। इसी दौरान कोसी नदी में उफान आ गया, जिसके चलते गाड़ी नदी में फंस गई...

Ramnagar kosi River Boom: Ranger car stuck in the kosi river
Image: Ranger car stuck in the kosi river (Source: Social Media)

रामनगर: उत्तराखंड में मानसूनी बारिश आफत का सबब बन गई है। नदियां उफान पर हैं, जिस वजह से हादसे हो रहे हैं। हादसे की ऐसी ही दिल दहला देने वाली तस्वीरें रामनगर से आई हैं, जहां कोसी नदी में अचानक आए उफान के दौरान तराई पश्चिमी वन प्रभाग के रेंजर हरेंद्र रावत की गाड़ी नदी में फंस गई। जिस वक्त ये हुआ उस वक्त गाड़ी में रेंजर हरेंद्र रावत के साथ-साथ 4 वनकर्मी भी मौजूद थे। ड्राइवर ने गाड़ी को नदी से बाहर निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। लगातार बढ़ता जलस्तर देख कर्मचारी तुरंत गाड़ी से निकल गए और आस-पास के ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई। बाद में ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को नदी से किसी तरह बाहर निकाला गया। आगे भी पढ़ लीजिए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ से शर्मनाक खबर..PRD जवान पर जानलेवा हमला, युवकों ने लाठी-डंडों से पीटा
मौके से आई तस्वीरें देख आपका कलेजा कांप उठेगा। समय रहते रेंजर और कर्मचारी गाड़ी से बाहर नहीं निकले होते तो वो हादसे का शिकार हो सकते थे, लेकिन शुक्र है कि सभी की जान बच गई। घटना कठियापुल गेट के पास की है। जहां तराई पश्चिमी वन प्रभाग के रेंजर हरेंद्र रावत चार वनकर्मियों के साथ गुरुवार सुबह नौ बजे कठियापुल गेट पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कोसी नदी पार करते वक्त उनकी बोलेरो नदी में बने एक गड्ढे में फंस गई। गाड़ी हिचखोले खाने लगी, जिससे गाड़ी में बैठे वनकर्मियों में हड़कंप मच गया। बाद में वनकर्मी वाहन से उतरे और आसपास के ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया। ग्रामीणों ने नदी में उतर कर वाहन को धक्का देकर किसी तरह नदी से बाहर निकाला। तब जाकर रेंजर और वनकर्मियों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: क्रिकेट मैच के बीच मधुमक्खियों के झुंड का अटैक, मच गई अफरा-तफरी
गाड़ी को नदी से बाहर निकालने के लिए ग्रामीण और कर्मचारी आधे घंटे तक जूझते रहे। शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, सभी लोग सुरक्षित हैं। वन प्रभाग के एसडीओ शिशुपाल सिंह रावत ने बताया कि वनकर्मियों की टीम नदी में अवैध खनन रोकने के लिए गश्त पर गई हुई थी। इसी दौरान कोसी नदी में उफान आ गया, जिसके चलते गाड़ी नदी में फंस गई। गाड़ी में तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी हरेंद्र रावत भी मौजूद थे। वनकर्मी समय रहते गाड़ी से उतर गए थे, जिससे उनकी जान बच गई। बाद में ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को नदी से बाहर निकाला गया। शुक्र इस बात का है कि सभी लोग सुरक्षित हैं।