देहरादून: 30 जुलाई को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश राज्य के नए मुख्य सचिव बनाए गए। नए मुख्य सचिव की तैनाती के बाद से प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव हो रहे हैं। मंगलवार को उत्तराखंड शासन ने 9 आईएएस और 5 पीसीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की थी। अफसरों के तबादले का दौर बुधवार को भी जारी रहा। आज उत्तराखंड शासन ने 18 आईएएस समेत 19 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिया। कुछ अफसरों की जिम्मेदारियां कम की गई हैं, तो वहीं कुछ को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। किस अफसर से कौन सी जिम्मेदारी वापस ली गई है और किसे नई जिम्मेदारी मिली है, ये भी बताते हैं। आईएएस राधा रतूड़ी से अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन और अवस्थापना विकास आयुक्त उत्तराखंड का जिम्मा वापस ले लिया गया है। अब उन्हें अपर मुख्य सचिव, तकनीकी शिक्षा तथा उत्तराखंड परिवहन निगम के अध्यक्ष पद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - राम मंदिर भूमि पूजन: उत्तराखंड में अलर्ट..हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर
आईएएस आनंदवर्धन से प्रमुख सचिव नियोजन की जिम्मेदारी वापस ले ली गई। अब उन्हें प्रमुख सचिव, खनन तथा अवस्थापना विकास आयुक्त बनाया गया है। आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव कृषि शिक्षा, कृषि विपणन और उद्यान का जिम्मा वापस लिया गया है। आईएएस मनीषा पंवार को कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तराखंड बनाया गया है। आईएएस एल फैनई से महानिदेशक, आयुक्त उद्यान उत्तराखंड की जिम्मेदारी वापस ले ली गई। इसी तरह आईएएस शैलेश बगौली से सचिव आपदा प्रबंधन का जिम्मा वापस लिया गया है। उन्हें सचिव आवास तथा मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस नितेश कुमार झा से सचिव आवास एवं मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस ले ली गई।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, सील कराए गए दो इलाके
आईएएस डी सेंथिल पांडियन को सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस राधिका झा से सचिव ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी वापस ले ली गई। आईएएस हरबंस सिंह से सचिव गन्ना-चीनी का जिम्मा वापस लिया गया। उन्हें अब सचिव कृषि शिक्षा एवं कृषि विपणन बनाया गया है। आईएएस एसएस मुरुगेशन महानिदेशक उद्योग बनाए गए हैं। आईएएस हरिचंद सेमवाल को सचिव आबकारी पंचायती राज और निदेशक पंचायती राज बनाया गया है। आईएएस दिलीप जावलकर से सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा का जिम्मा वापस ले लिया गया है। इसी तरह आईएएस बृजेश कुमार संत से सचिव प्रभारी पंचायती राज का जिम्मा वापस लिया गया, उन्हें अब सचिव ग्रामीण निर्माण बनाया गया है। बुधवार को सचिव प्रभारी कार्मिक एवं सतर्कता विभाग भूपाल सिंह मनराल ने 19 अफसरों के तबादला आदेश जारी किए।