उत्तराखंड: घर की मरम्मत के दौरान दुखद हादसा, मां-पिता की मौत..अनाथ हुए दो मासूम
बागेश्वर के कपकोट में घर की मरम्मत के लिए मिट्टी खोदते समय मिट्टी का टीला का ढह गया और मिट्टी के टीले के नीचे दबने से एक दंपती की दर्दनाक मृत्यु हो गई। 9 साल के बेटे और 2 साल की मासूम बच्ची के सिर के ऊपर से उठा माता-पिता का साया।